हाजीपुर। बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका और चुनाव आयोग के मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर नीतू कुमारी नवगीत ने वैशाली बिहार के फेसबुक पेज पर लाइव आकर मतदाताओं को मतदान करने की जरूरत के संबंध में जागरूक किया। कार्यक्रम में नीतू नवगीत ने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा लिंग, धर्म,जाति को आधार बनाए बिना 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्क नागरिकों को मत देने का अधिकार दिया गया है ।
बिहार विधानसभा के आगामी चुनाव में सभी लोग मतदान अवश्य करें । मतदान महादान है । चुनावी प्रक्रिया में भाग लेकर ही लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की जा सकती है । नीतू नवगीत ने चला करें मतदान सभी बूढ़ा जवान भटके ना नजरिया, लोकतंत्र का महापर्व है मिलकर सभी मनाते हैं देश की खातिर चलिए चलिए अपना वोट गिराते हैं सहित कई लोकगीत गाकर मतदान की अहमियत को बताया । कार्यक्रम में तबला पर रवीश कुमार, हारमोनियम पर सुजीत कुमार और पैड पर पिंटू कुमार ने संगत किया।